
स्योहारा थाना क्षेत्र में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लोडेड डीसीएम वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा रोड का है जहां वाल्मीकि बस्ती निवासी दो युवक 21 वर्षीय अमन और 22 वर्षीय अनुज बाइक पर सवार होकर होटल से खाना लेने के लिए आए थे, बताया जा रहा है कि उसी समय सामने से तेज गति से आ रहे डीसीएम वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए, घटना के बाद वाहन चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया, इस दौरान सूचना मिलने पर घायलों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और वाहन में तोड़फोड़ करते हुए उस के शीशे तोड़ डाले, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है, पुलिस ने गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करते हुए वाहन और उसके परिचालक को हिरासत में ले लिया, थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि डीसीएम वाहन डिलारी जिला मुरादाबाद से लोहा भरकर मुजफ्फरनगर जा रहा था|