
बिजनौर में सुबह सवेरे एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जहां तीन बच्चों एक डंपर ने कुचल दिया, जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, इस हादसे के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया, मामला चांदपुर रोड का है जहां मोर्निंग वॉक पर निकले तीन बच्चों को एक डंपर ने कुचल दिया, जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया, इस हादसे में क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया, पुलिस ने दोनों षवों कों पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है|