अफजलगढ़ में मुखबिर की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित शिव लोक कॉलोनी के समीप एक पिक अप गाड़ी में अवैध रूप से भरी खेर की लाखों रुपयों की लकड़ियों के साथ दो लोगों को धर दबोचा, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर हल्का इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार ने कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित शिव लोक कॉलोनी के समीप एक पिक अप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी लेकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस टीम ने गाड़ी को अवैध रूप से भरी खैर की लकड़ियों सहित दो लोगों उत्तराखंड के बाजपुर निवासी जाहिद हुसैन और मंगल सिंह निवासी गांव चम्पतपुर चकला थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर को गिरफ़्तार किया, बताया जबकि एक आरोपी फरार हो गया।