
आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इस दिन दुनिया के बहुत से देशों में महिलाओं की उपलब्धि को सराहा जाता है और कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसके चलते ही जिला बिजनौर के अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, महिला दिवस के शुभ अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने महिला कर्मचारियों को फूल भेंट कर उनका सम्मान किया, इस दौरान महिला कांस्टेबल वीरबाला, आरती राजपूत, मीनाक्षी, आरती रानी, मंजू आदि मौजूद रही।