धामपुर के विकास खंड अल्हैपुर के डबाकरा हॉल ग्राम पंचायतों की रिर्सोस मैपिंग हेतु उपलब्ध संसाधनों, आवश्यक अवस्थापना, सुविधाओं एवं तकनीकी व्यवस्थाओं से संबंधित सर्वेक्षण हेतु आयुक्त मुरादाबाद के निर्देशानुसार विकास खंड अल्हैपुर धामपुर की समस्त ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों द्वारा किये जाने वाले सर्वे पूर्ण कराने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वे से संबंधित पूर्ण जानकारी पंचायत सहायकों को बैठक में दी गई, जैसे परिवार का मुखिया का नाम, आयु, जाति, लिंग, वैवाहिक स्थिति, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, आदि व परिवार के सभी सदस्यों को सूचना भरने हेतु निर्धारित प्रारूप् सभी पंचायत सहायकों को उपलब्ध कराये गये, तभा इस कार्य को तीन दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देष एडीओ पंचायत अनिल कुमार द्वारा दिये गये, बैठक में नीरज कुमार, हिमांशु , दिव्यांशु , नसीम, मोनिका, मीनाक्षी, नेहा, दीपाली, काजल, कविता, पल्लवी, चारू, पुष्पेंद्र , शिवम् आदि लोग मौजूद रहे।