धामपुर में होली के त्यौहार को शांति पूर्वक व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर कोतवाली परिसर में अमन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधानों व समाज सेवियों ने पर्व पर आने वाली समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों से साझा करते हुए उन्हें भविष्य में नहीं दोहराए जाने का आहवान किया, बैठक में एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों को साथ लेकर आता है, जो ए हर संप्रदाय को भाईचारे से मनाने का संदेश भी देता है, उन्होने शहरवासियों से होली के पर्व को आपसी मेल जोल व भाईचारे के साथ शांति पूर्वक तरीके से मनाने पर जोर दिया, साथ ही किसी भी नई परंपरा को लागू नहीं किए जाने की चेतावनी भी दी, उन्होने किसी भी समस्या के लिए सीधे अधिकारियों से संपर्क किए जाने का आहवान किया, बैठक में शहर इमाम मुफती मोहम्म्द कमर कासमी, सीओ अजय अग्रवाल, कोतवाल पीके ंिसंह, वरिष्ठ समाज सेवी रवि चौधरी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. कमाल अहमद, सतवंत सिंह सलूजा, एसपी सलूजा, ग्राम प्रधान ममता सिंह, संध्या देवी, रवि कुमार आदि ने अपने विचार रखे, बैठक में पूर्व चेयरमैन महमूद हसन कस्सार, मकसूद अहमद, शमीम अहमद, जावेद रहमान शम्सी, सभासद अजय मित्तल, जितेंद्र गोयल, हैदर अली आदि शामिल रहे, मीटिंग का संचालन इरशाद धामपुरी ने किया।