
बिजनौर के विकास भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह, जिला जज शिवानंद गुप्ता, फरहीना नाज, डाइट की प्रवक्ता निशा कुमारी, जिला युवा अधिकारी कुमारी नम्रता कौशल, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, कार्यक्रम एवं लेखा सहायक चंदन कुमार, पुलकिता चौहान, जेनब खातून सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन शुभम वालिया ने किया, जिला प्रशासन द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्री, पीआरडी जवान, स्वयं सहायता समूह, करूणा समाज सेवा संस्था, वर्धमान कॉलेज की प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया।