नूरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में होली समिति की बैठक का आयोजन किया गया, वरिष्ठ समाजसेवी जे डी शर्मा ने पूर्व कमेटी अध्यक्ष अशोक चौधरी को ही इस बार होली समिति का अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसको सभी लोगों ने सर्वसम्मति से मान लिया, इस अवसर पर जे डी शर्मा ने कहा की होली प्रेम का त्यौहार है, सभी को अपनी जिम्मेदारियां समझते हुए सबकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए होली का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया जाना चाहिए, इस इस त्यौहार पर सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें और कमेटी का भी सहयोग करें, त्योहार हमारे आपसी सद्भाव बढ़ाते हैं, इस दौरान होली समिति के अध्यक्ष अषोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया.. कमेटी का विस्तार करते हुए उमेश त्यागी राजीव जोशी को महामंत्री बनाया गया, जे डी शर्मा, धर्मेंद्र जोशी, अजयवीर चौधरी, धर्मवीर सिंह चौहान, अनिल जुनेजा आदि को संरक्षक बनाया गया, रितेश एडवोकेट, नवनीत सिंह नीतू, संजीव जोशी, अंकित जोशी, विवेक अरोड़ा, राजीव अग्रवाल, जीतू सिंह, सरदार रविंद्र सिंह, सरदार प्रिंस, सरदार हरभजन सिंह अमन, मुकुल गुप्ता आदि को कमेटी में सम्मिलित किया गया, लगभग 51 लोगों की कमेटी बनाई गई, इस दौरान समिति के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।