
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुरी में ओमप्रकाश सिंह के खेत पर शिकार के चक्कर में पेड़ पर चढ़े गुलदार को देख किसानों में भय का माहौल बना हुआ है, क्षेत्र के गांव प्रेमपुरी में ओमप्रकाश सिंह के खेत के पड़ोस में एक बकरी पाल रखी है बकरी को देख गुलदार दो दिन से खेत के आसपास दिखाई दे रहा था, दोपहर ओमप्रकाश सिंह के खेत के नजदीक बकरी के शिकार के चक्कर में पेड़ पर चढ़े गुलदार को देख किसान अपने खेतों से भाग खड़े हुए, वही खेतों पर गुलदार दिखाई देने से किसानों में भय का माहौल बना हुआ है, ग्रामीण धर्मपाल सिंह, रामकुमार, लाल सिंह, रूप सिंह तथा आदि ने बताया कि गुलदार कई दिनों से खेतों के आसपास दिखाई दे रहा है, गुलदार को अगर वन विभाग द्वारा पकड़वाने की कोशिश नहीं की गई तो क्षेत्र में कोई भी बड़ी घटना घट सकती है, उन्होंने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने सहित पिंजरा लगवाने की मांग की है, उधर इस संबंध में वन दरोगा सुनील राजौरा का कहना है कि एक टीम भेजकर जांच कराकर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।