
हरिद्वार से भारी संख्या में कांवड़ती जल भर कर अपने गंतव्य को वापस लौट रहे है, भोले की भक्ति में लीन जंगल जंगल बरसात में भी भारी संख्या में कांवड़ती रवाना हो रहे है, बता दें कि आगामी एक मार्च को महाशिवरात्रि के त्यौहार के तहत भारी संख्या में कांवड़ती कांवड़ लेकर रवाना हो रहे है, कावड़तियों के लिए जगह जगह षिविर भी लगाये जा रहे हैं, साथ ही सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड की तैनाती भी की गई है, नगीना में बाबा टनटाली का भंडारा 10 वर्षों से लगातार शिव भक्तों की सेवा में लगा हुआ है, सेवा धारियों में संजय तोमर, सत्येंद्र कुमारख्, हर्ष विश्नोई, अजय सैनी, मुनेश सैनी, विशाल शर्मा आदि शामिल रहे