
नगीना से तिबड़ी, करनाबाला होते हुये नंदगॉंव खो के ऊपर को निकलने वाले रास्ते पर हर वर्ष लाखो कावंरती गुजरते है, लेकिन रास्ता बिल्कुल ही ख्राब है ग्रामीण कई बार एस रास्ते को बनवाने की मांग भी कर चुके है, लेकिन आज तक यह रास्ता नहीं बन पाया, एक ओर तो प्रदेश के मुख्यमंत्री कांवरतियों पर फूल बरसाते है और वहीं दूसरी तरफ गारे, कीचड़ में कावंरती निकलने को मजबूर है, बिन बारिश के भी यह धूल से अटा रहता है जबकि नंदगॉंव के सभी ग्रामीण, नितिन चौहान, रामफूल सिंह, जोनी कुमार, रितेश कुमार, भूपेन्द्र, प्रमोद, जसपाल, कल्याण सिंह, मनोज कुमार, किरन, आदि मिलकर खो के ऊपर से पानी से इन काबरियो को बचाने हेतु अस्थाई पुल का निर्माण पिछले कई वर्षो से करते आ रहे है, लेकिन रास्ता आज तक नहीं बना, शिव सेना के मंडल प्रमुख आर.के. आर्य ऐडवोकेट ने कहा कि इस रास्ते का निर्माण ग्रामवासी व कावंरतियों के लिए भी कराया जाना बहुत जरूरी है यदि इस रास्ते का निर्माण जल्द नही किया गया तो शिव सेना ग्रामीणों के लेकर आंदोलन केने को मजबूर होगी