
धामपुर में महाशिवरात्रि को देखते हुए भारी संख्या में शिवभक्त जल भरने के लिये हरिद्वार को रवाना हो रहे है, वहीं दूसरी तरफ दूर दराज के जिलों से आने वाले कावड़ती हरिद्वार से जल भर अपने गंतव्यों को रवाना भी होने शुरू हो गये है, बता दें कि आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि का त्यौहार है, जिसको लेकर कांवड़ भी शुरू हो चुकी है, हरिद्वार से जलभर कर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उससे आगे के जनपदों को जाने वाले कावड़ती धामपुर से होकर गुजरने लगे है, हरिद्वार से दूरी अधिक होने के कारण ये शिवभक्त समय से अपने गंतव्यों तक पहुंचना चाहते है, रामपुर जिले के मिलक तहसील के बरागजेजा गांव के रहने वाले करीब 50 शिवभक्तों का जत्था बमभोले के जयघोष के साथ धामपुर से गुजरा, जत्थे में शामिल शिवभक्त अभय पांडे, शिवहरे, अमित, राजू, अंकित, शेर सिंह, आदि का कहना है कि उनके गांव से हर साल भारी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से जलभर कर लाते है, इस साल भी भारी संख्या उनके क्षेत्र से युवा कावड़ लेने पहुंचे है, शिवभक्तों ने बताया कि वे 21 फरवरी को घर से निकले थे और जलभरने के बाद उन्हें करीब 254 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शिवरात्रि तक घर पहुंचना है।