
धामपुर में देर रात से तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते कावड़तियों को गंतव्य की ओर जाने के लिये भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, सामाजिक संस्थाओं की ओर से लगे सेवा शिविर तेज हवाओं के कारण अस्त व्यस्त हो गये, कावड़ती बरसात में भीगते हुए गंतव्य की ओर रवाना हुए, पुलिस ने शिवभक्तो की कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये खारी कुंए से लेकर भगत सिंह चौक, राधा कृष्ण मंदिर, बड़ा शिव मंदिर, मछली बाजार, स्योहारा चुंगी, शीला टॉकिज तक दुकानदारो द्वारा किए गये अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटवा दिया है, साथ ही हिदायत भी दी कि अगर फिर से किसी भी व्यापारी ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर वाहन या अन्य ठेला आदि खड़ा कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो रिपोर्ट कायम कर चालान होगा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल ने पुलिस बल के साथ हाईवे फोरलैन से लेकर मुरादाबाद मार्ग पर सर्किल की सीमा तक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, वहीं नगीना रोड पर राजधर्म काटा के बाहर कावड़तियों के लिए नितिन कुमार की ओर से कांवड़ षिविर लगाया गया, साथ ही उनको भोजन उपलब्ध कराया गया, इस दौरान सरदार जसप्रीत सिंह रॉकी, माइटी, प्रमोद राठी, रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।