स्योहारा में नगर पालिका परिषद की ओर से महाशिवरात्रि पर कांवड़ लाने वाले कावड़तियों के लिए कावड़ती सेवा शिविर का आयोजन किया गया, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील और अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया, शिविर में शिव भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था और आराम का इंतजाम किया गया, पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील, अधिशासी अधिकारी ए.पी. पांडे सभासद खलीक अहमद, देवेंद्र कुमार सहित नगर पालिका स्टाफ शिविर में मौजूद रहकर शिव भक्तों की सेवा करता नजर आया, पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील ने बताया कि हरिद्वार से पैदल चल कर आ रहे शिव भक्तों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि वह कुछ देर आराम कर सके और जलपान की व्यवस्था भी शिविर की तरफ से की गई है।