धामपुर में बॉर एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुआ, बता दें कि धामपुर बॉर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के हुए चुनाव के लिये तहसील में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई, चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये बनाई गई छह सदस्यों की एल्डर्स कमेटी बनाई गई, 171 अधिवक्तओं ने अपने मत का प्रयोग किया, राजपाल सिंह ने 108 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी सुरेश सिंह को 35 वोटों से हराया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र सिंह 25 वोटों से विजयी हुए, इसी प्रकार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार एक मत से विजयी हुए तथा सचिव पद के लिए जावेद उमर 10 वोटो से विजयी हुए, सहसचिव प्रशासन पद पर अनुराग कुमार, सहसचिव लाइब्रेरी पद पर राजीव कुमार, सहसचिव प्रकाशन पर अर्चना, कोषाध्यक्ष पद पर जफर अहमद ने विजय प्राप्त की, चुनाव जीतने के बाद सभी विजयी पदाधिकारी अधिवक्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।