अफजलगढ़ में नगर में सिंचाई विभाग की एक टीम द्वारा नगर में अमला व नचना नदी के बहाव को रोकने के लिए करीब 12 मीटर चौड़ा व करीब एक किलोमीटर लंबा बंदा भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर अवर अभियंता सिंचाई विभाग धामपुर राकेश भारद्वाज द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया, बता दें कि नगरवासियो की कई बार शिकायत मिल रही थी जिस पर टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की गई, उन्होंने बताया कि जांच कर अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी तथा भू माफियाओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी, उन्होंने बताया कि किसी भी भू माफिया को सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया जायेगा, उधर चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट ने बताया कि नचना व अमला नदी के पानी के बहाव को रोकने के लिए बनाए गए बंदे को भू माफियाओं द्वारा काटकर उस पर मकान आदि बना दिए गए हैं उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, इसी के चलते आज नगरवासियो की शिकायत पर सिंचाई विभाग की एक टीम द्वारा जांच की गई, जांच टीम द्वारा जांच की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी, इस मौके पर जिलेदार देव कुमार शर्मा, लक्ष्मी कांडपाल, पर्यवेक्षक आलोक कुमार, खूब सिंह, चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, भाजपा नेता वसीम अंसारी, मेहर आलम एडवोकेट तथा परवेज आलम सैफी आदि उपस्थित रहे।