इस समय पूरी दुनिया रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर चिंतित है, लेकिन यह चिंता हमारे देश में उन परिवारों में बहुत ज्यादा है जिनके बच्चे पढ़ने के लिए यूक्रेन गए हुए हैं, वह लोग उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं और यह दुआ कर रहे हैं कि उनके बच्चे किसी भी तरह से सुरक्षित उनके घरों को वापस पहुंच जाएं, इसके लिए वे सरकार की तरफ भी बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं, इसी क्रम में एक परिवार बिजनौर का ऐसा है जिन का बच्चा यूक्रेन से लास्ट फ्लाइट से अपने घर वापस पहुंचा तो मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, बिजनौर के मौहल्ला चाहषीरी का रहने वाला मुहम्मद अम्मार नाम का यह छात्र जब यूक्रेन के इवानो से रात को फ्लाइट लेकर दिल्ली के लिए उड़ा, तब यूक्रेन में सब कुछ शांत था, लेकिन जब उसने सुबह 7.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर अपने दोस्तों से संपर्क किया तो उसे पता चला कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और सब लोग बहुत परेशान हैं,
एमबीबीएस करने के लिये यूक्रेन गया अम्मार तो अपने घर सकुशल पहुंच गया है, लेकिन अब वह अपने उन दोस्तों को लेकर चिंतित है, जो उसके पीछे यूक्रेन में छूट गए और अब वह बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं, अम्मार ने बताया कि वहां पर खाने पीने के सामान की दिक्कतें हो रही शुरू हो गई हैं, सुपर मॉल बंद हो रहे हैं और लोगों ने खाने का सामान इकट्ठा कर लिया है जिसके हाथ जो लगा वह वह लेकर चला गया, अम्मार अब यह चाहता है कि सरकार जल्द से जल्द उन छात्रों को जो यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए हुए थे और वहां पर फंस गए हैं, उनकी वापसी का इंतजाम करें ताकि उनके परिवार जो इस वक्त बहुत तनाव में है, वह अपने बच्चों को सकुशल घर वापस देख पाए|