
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक डंपर की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई, मामला भूतपुरी के पास गांव मनोहर वाली के सामने हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे का है, जहां दल्लीवाला निवासी 16 वर्षीय पियूष बाइक से टियूशन पढ़ने जा रहा था, जहां रेत से भरा हुआ एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दोनों छात्र डंपर के नीचे दब गये जिससे एक छात्र पियूष की मौत हो गई, वहीं उसका दौस्त निक्की गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।