
संत गुरू रविदास जी की 645 वीं जयंती नगीना में धूमधाम से मनाई गई, रविदास जी की जंयती पर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में शंकर पार्वती सहित अन्य भगवानों की भी झाकियां शामिल रही, शोभायात्रा मौहल्ला पहाड़ी दरवाजे से शुरू होकर मुख्य मार्गो और बाजारों से होती हुई निकाली गई, शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा, इस दौरान शोभायात्रा में मनोज पारस, पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम, अवशेष पारस, फारूक खलील, ऋशि कुमार, रोहित कुमार, अजीम आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें