स्योहारा में गुरू रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई, गुरू रविदास जी की 645 वीं जयंती पर क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, गुरू रविदास जी की पूजा अर्चना की गई, शोभायात्रा में शंकर -पार्वती, सहित अन्य भगवानोें की भी झाकियां शामिल रही, शोभायात्रा में अखाड़ा भी शामिल रहा, सुरक्षा व्यवस्था की दृश्टि से पुलिस बल भी शोभायात्रा में मौजूद रहा, इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया, इस दौरान रविदास कमेटी के अध्यक्ष विजय पाल सिंह, मोनू कुमार, राजीव हितैषी , विशाल हितैषी , वीर सिंह, अनिल कुमार, ओम प्रकाश , मंदीप, राजकुमार, फूल सिंह सहित गणमान्य लोग शामिल रहे।