
अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव मानियावाला में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे-74 पर एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गहरे खेत में गिर गई, जिससे 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, कार में कुल सात लोग सवार थे, सभी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, बता दें कि उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के थाना जसपुर के गांव फजलपुर निवासी 90 वर्षीय सरदार कुंदन सिंह अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पंजाब के खेमकरन स्थित गुरुद्वारा गुरूसर साहिब में मत्था टेकने गए थे, सभी लोग कार से वापस आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, बाकी लोग घायल हो गये, वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया।