
बिजनौर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, हादसे में ट्रक की टक्कर से युवक बाइक सहित ट्रक के नीचे फंस गया, काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को ट्रक के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, बताया जा रहा है कि युवक के पैर में चोट लगी है, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड पर मित्तल पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जहां मालती नगर का रहने वाला आदित्य बाइक से कही जा रहा था जैसे ही वह पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से ट्रक के नीचे बाइक सहित जा घुसा ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रक को वहीं रोक दिया। सैकड़ों क्विंटल वजन से भरे ट्रक के पहिए के नीचे दबे युवक को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा बाहर निकाला, इस हादसे में यवक के पैर में चोट लग गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया|