
बिजनौर में कई परीक्षा केंद्रों पर यूपी टीईटी की परीक्षा चल रही है। जिसके चलते परीक्षा में किसी तरह से कोई सेंध ना लग सके उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी सिटी द्वारा पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वंही खराब मौसम की वजह से सैंकड़ो परीक्षार्थियों का पेपर भी छूट गया जिसके बाद परीक्षार्थियों ने कॉलेज के बाहर हंगामा भी किया, जनपद बिजनौर में आज यूपी टीईटी की परीक्षा चल रही है। केंद्रों पर चल रही टीईटी की परीक्षा को लेकर एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल और परीक्षार्थियों को कोविड-19 गाइडलाइन साथ ही परीक्षा से सम्बन्धित सभी गाइडलाइन्स का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए। उधर बिजनौर में रात से हो रही बारिश की वजह से मौसम खराब है। खराब मौसम होने की वजह से कुछ छात्र छात्राएं थोड़ी देरी से पहुंची। लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा 10 बजे ही मेन गेट को बंद कर दिया गया। जिससे छात्र छात्राओं की एंट्री नहीं हुई और उनका पेपर छूट गया। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा किया। परीक्षार्थियों का कहना है कि हम समय से पहुंच गए थे लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उन्हें एंट्री नहीं दी। परीक्षार्थियों का पेपर छूटने पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करा और फूट-फूट कर रोने लगे।