बिजनौर जिला कारागार में बंद एक कैदी की मौत हो गई, कैदी की मोैत पथरी होने के कारण बताई जा रही है, मृतक के बेटे भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता लगभग दो साल से जेल में बंद थे और वे पथरी की बीमारी से पीड़ित थे, उनके इलाज के लिए जिस भी चीज की जरूरत थी हमने वो उपलब्ध भी कराई लेकिन उनका इलाज नही हो पाया, जिस कारण उनकी मौत हो गई, परिजनों ने प्रषासन से इंसाफ की गुहार लगाई।