
हल्दौर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुुआ जहां बिसात ग्राम के पास ट्रक और कैन्टर की टक्कर हो गई, टक्कर में ट्रक चालक की मोके पर ही मौत हो गई, और चालक के साथ बैठा व्यक्ति घायल हो गया वहीं कैंटर चालक और उसका साथी भी गंभीर घायल हुआ, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां कैंटर चालक की भी मौत हो गई, वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि मृतक केंटर चालक अयोध्या जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।