
नजीबाबाद में मालन नदी में नहाने गये 13 साल के मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई, आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र के गांव अमानपुरा का रहने वाला एक बालक मालन नदी में नहाने के लिए गया था
जिसकी नदी में डूबने से मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर नजीबाबाद थाना प्रभारी और चेयरमैन पति मोअज्जम खां भी मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बच्चे को नदी से बाहर निकाला गया, और तुरन्त उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, वहीं बच्चे की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया।