
धामपुर क्षेत्र में धामपुर-स्योहारा मार्ग पर गांव सरकड़ा चकराजमल में नहर के पास नई चौकी की शुरुआत की गई, जिसका नाम राजस्थान के वीर योद्धा गोरा बादल के नाम पर रखा गया है, हालांकि अभी चौकी का विधिवत उद्घाटन नहीं किया गया है, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने बताया चुनाव के बाद एसपी डा. धर्मवीर सिंह गोरा बादल पुलिस चौकी का उद्घाटन करेंगे, बता दें कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नई चौकियों की शुरुआत का सिलसिला जारी है, जिसके तहत ही इस चौकी का शुभारम्भ किया गया है, साथ ही बता दें चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चौकी का विधिवत उद्घाटन चुनाव के बाद एसपी डा. धर्मवीर सिंह करेंगे, कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए अभी से चौकी की शुरुआत कर दी गई है, इस दौरान उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर प्रवेश पाठक, स्योहारा थानाध्यक्ष आशीष तोमर, धामपुर शुगर मिल उपाध्यक्ष एमआर खान, कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, जितेंद्र षर्मा, रवि चौधरी आदि मौजूद रहे।