उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं जिसको देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याषी घोशित करने शुरू कर दिये हैं, भारतीय जनता पार्टी ने भी विधानसभाओं सहित जिला बिजनौर में भी सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याषी घोशित कर दिये हैं, भारतीय जनता पार्टी ने बिजनौर विधानसभा सीट से विधायिका सूची चौधरी को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है, नहटौर विधानसभा सीट से विधायक ओमकुमार, धामपुर से विधायक अशोक कुमार राणा, बढ़ापुर से कुंवर सुशांत सिंह , चांदपुर से विधायिका कमलेश सैनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने नगीना से पूर्व सांसद डॉ0 यषवंत सिंह, नजीबाबाद से पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह, और नूरपुर से सी.पी. सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।