
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चतरपुर में अपने कमरे में सोये एक वृद्ध रघुनाथ की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई, परिजनों को जब तक कमरे में आग लगने का पता चला तब तक रघुनाथ की मौत हो चुकी थी, परिजनों ने रघुनाथ के भांजे पर ही उसको आग लगाकर मारने का भी आरोप लगाया, इस घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।