
अफजलगढ़ में पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव कटारमल के जंगल में रामगंगा नदी किनारे के पास छापेमारी करते हुए एक अवैध भट्टी, शराब बनाने के उपकरण सहित दो लोगों को मौके से गिरफ़्तार किया, पुलिस ने बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी बूटा सिंह और सोनू को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपियों के पास से 350 लीटर कच्ची शराब बरामद की, और बारह हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया, छापेमारी टीम मे एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, एसआई अनोखेलाल गंगवार, प्रवीण कुमार मलिक, कांस्टेबल सन्नी मलिक, कांस्टेबल हेमन्त कुमार, अजय कुमार, शुभम कुमार, तथा निमित कुमार आदि मौजूद रहे|