आचार संहिता लागू होते ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज,सीओ सुनीता दहिया, सीओ नगीना सुमित शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने रामगंगा नदी के किनारे बढ़ापुर अफजलगढ़ की सीमा के नजदीक जंगलों में ड्रोन कैमरे से कच्ची शराब माफियाओं की तलाश कर कांबिंग की, बढ़ापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति जगतार को एक अवैध भट्टी सहित कई लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ़्तार किया, वही पुलिस ने जंगल में कई लीटर लाहन भी नष्ट किया|