
अफजलगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, सीओ नगीना के नेतृत्व में कोतवाल अफजलगढ़ मनोज कुमार सिंह, बढ़ापुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर, शेरकोट थानाध्यक्ष मनोज कुमार, कालागढ़ थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने ड्रोन कैमरा तथा भारी पुलिस बल के साथ थाना अफजलगढ़ एवं थाना बढ़ापुर क्षेत्र में अवैध शराब के निष्कर्षण करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग की तथा भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की गई साथ ही पुलिस टीम ने भारी मात्रा में लाहन भी बरामद कर नष्ट करा दिया, पुलिस ने थाना बढ़ापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध शराब की भट्टी के साथ गिरफ्तार किया।