
सिखों के दसवें गुरु सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर नूरपुर गुरूद्वारे से विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, नगर के विभिन्न स्थानों से पंच प्यारों की अगुवाई में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर गुरूद्वारे में लंगर का भी आयोजन किया गया, प्रभात फेरी श्री गुरुद्वारा साहिब नूरपुर से प्रारंभ होकर मोहल्ला कबीर नगर, गोविंद नगर, ब्रह्मपुरी, चौधरियान आदि मोहल्लों से होती हुई श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर कर सम्पन्न हुई, प्रभात फेरी में सरदार रविंद्र सिंह, सरदार कुलवंत सिंह राठौर, सरदार गुरविंदर सिंह, नीटू सरदार, लाला सिंह, सरदार हरभजन सिंह अमन, सरदार प्रिंस, सरदार गुरनाम सिंह, सरदार लकी सिंह, सरदार अमृत सिंह धिगवा, सरदार परमजीत, सरदार मलकीत सिंह सीटू, सरदार करनैल सिंह, सरदार परविंदर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार गुरुचरण सिंह, सरदार गुलशन, वीरेंद्र सिंह, सहित भारी संख्या मेें महिलाएं, बच्चे श्रद्धालु सहित सिख संगत शामिल रहे।