धामपुर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा गुरू नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष में नगर में बारिश के चलते नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें बतोैर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सिंह सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर नगर कीर्तन का शुभारम्भ किया, नगर कीर्तन का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया, साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉ एनपी सिंह को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, नगर कीर्तन में पंच प्यारे, अखाड़ा, ढोल नगाड़े, बैंड बाजे भी शामिल रहे, बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई, इस दौरान भारी संख्या में सिख संगत भी शामिल रही।