नूरपुर में एक व्यापारी से अभद्रता करने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नूरपुर नगरपालिका पहुंचकर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया, बता दें कि रामलीला ग्राउंड के पास स्थित शौचालय के सामने कूड़ा गंदगी पड़ी रहती है जिसकी सूचना कई बाद व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी को दी जिसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन मांग पूरी न होने पर नगरपालिका पहुंचकर अधिषासी अधिकारी का घेराव किया और मांग पूरी करने की बात कही, जिस पर अधिकारी ने जल्द ही उनकी मांग पूरी करने का आष्वासन दिया।