
लगातार बढ़ रहे कोविड मरीज़ों की संख्या को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, डीएम ने कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट व अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया, साथ ही कोविड केसेस बढ़ने पर मरीजों को किसी तरह की कोई भी असुविधा ना हो इसके बारे में कोविड पैनल नियुक्त डॉक्टर से बातचीत की, बता दें कि जिला बिजनौर में लगातार कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके लिए जिला प्रशासन भी सतर्क है, जिसके तहत ही जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुंचे और कोविड वार्ड का जायजा लिया, उमेश मिश्रा ने कोविड वार्ड में लगे बेड की संख्या व ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था सहित सब चीजों पर डॉक्टर से बातचीत करके व्यवस्था को बनाए रखने व दुरुस्त रखने के लिए कहा, साथ ही स्टाफ से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली, किसी भी कोविड मरीज को दिक्कत ना हो इसके लिए अन्य व्यवस्थाओं को भी पहले से दुरुस्त करने की बात कही|