धामपुर के एम.आई.टी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में इलेक्ट्रोहैम्योपैथी के आविष्कारक महात्मा काउंट सीजन मैटी की 213 वीं जयंती मनाई गई, कार्यक्रम का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, डॉ0 एस.के. विश्वास , दिनेश चंद्र नवीन, डॉ0 भूपेंद्र कुमार, डॉ0 अनिल शर्मा , आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर किया, कार्यक्रम में विभिन्न जिलों एवं राज्यों से आये हुए इलेक्ट्रोहैम्योपैथी को चिकित्सा के रूप में अपना कर मानव सेवा में कार्य करने वाले चिकित्सकों ने भाग लिया, कार्यक्रम में आये सभी अतिथियो को षॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सुपर ब्रेन अकेडमी के डायरेक्टर अजीत सिंह के तत्वाधाना में बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई, सभी बच्चों को अतिथियो द्वारा पुरूस्कृत किया गया, कार्यक्रम में डॉ अनिल शर्मा अनिल व भूपेंद्र चौहान द्वारा एमआईटी के डायरेक्टर हिमांशु विश्वास को इलेक्ट्रोहैम्योपैथी की पुस्तक भेंट की, कार्यक्रम का संचालन हिमांषू विष्वास एवं डॉ भूपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ राज मोहन विश्वास , रवि प्रताप चौहान, शिवानी विश्वास , विनय चौहान, मोनिका चौहान, सचिन अग्रवाल, निशंक भटनागर, अजीत प्रताप आदि का सहयोग रहा।