![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-06-at-3.32.31-AM.jpeg?fit=1024%2C462&ssl=1)
स्योहारा में गुरु गोविंद जी के प्रकाशोत्सव पर नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, नगर कीर्तन का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया, नगर कीर्तन का यूथ वेलफेयर सोसायटी, शोएब असलम अंसारी, नूरपुर विधायक नईम उल हसन, डॉ एच् एस कालरा, हाजी इल्यास, असजद चैधरी, अरूण वर्मा, नासिर चोैधरी, चैधरी फहीमुर्रहमान, पवन चैहान, चैधरी उमैर जावेद, डॉ यगदत्त गौड़ अदनान उस्मान सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियो ने जोरदार स्वागत किया, नगर कीर्तन में मौजूद लोगों को जलपान कराया गया, नगर कीर्तन में प्रसाद का भी वितरण किया गया, नगर कीर्तन में ढोल नगाड़े और पंच प्यारे में भी मौजूद रहे, नगर कीर्तन में मौजूद अखाड़ा लोगों के आकर्शण का मुख्य केंद्र रहा, इस दौरान भारी संख्या में सिख संगत भी षामिल रही।