
बुढ़नपुर में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा नूरपुर-स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल बुढनपुर में कंबल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर सिलाई मशीन व अन्य उपकरण आदि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक धामपुर अशोक कुमार राणा, उप जिलाधिकारी धामपुर विजय वर्धन तोमर, स्योहारा नगरपालिका अध्यक्ष अख्तर जलील डॉ मनोज कुमार वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, अवध शुगर मिल स्योहारा के जीएम सुखबीर सिंह, ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चैहान द्वारा कंबल व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, सिलाई मशीन व अन्य उपकरण वितरित किये गये, एसडीएम धामपुर विजय वर्धन तोमर ने कहा कि एमआर पाशा दिव्यांग के लिए निशुल्क कार्यक्रम हर वर्ष करते रहते हैं और दिव्यांग की लड़ाई लड़ते रहते हैं और उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं, भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि एमआर पाशा मेरा छोटा भाई है, उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी से एमआर पाशा के पिता जी से 32 साल पुराने संबंध हैं, और मेरे भी जब से संबंध चले आ रहे हैं। मैं इनको अपना परिवार की तरह मानता हूं। हर तरह से इनके संगठन के लिए तैयार हूं, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चैहान ने कहा कि एमआर पाशा जी द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है, यह कार्यक्रम बहुत सहरानीय हैं, मैं इनको धन्यवाद देता हूं।