
अफजलगढ़ के राखी मेमोरियल विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज आसफाबाद चमन में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम दिन स्वच्छता व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ प्रधानाचार्य संध्या शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, बच्चों द्वारा रैली में नाटक के माध्यम से क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में स्वच्छता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों को प्रेरित किया गया, वही दूसरी ओर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें कक्षा 9,10,11 व 12 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इस प्रतियोगिता में कक्षा 12 से अश्विनी व उसके साथी कक्षा 11 से अदनान व उसके साथी और कक्षा 10 से दीक्षा व मुकुल, कक्षा 9 से जागृति व उसके साथी ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रदर्शनी का आयोजन में दिग्विजय सिंह, नितिन कुमार, सुनील कुमार, प्रियंका गोला, प्राची गौड़, गीता रानी व प्रियंका, भावना आदि अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।