
अफजलगढ़ के भूतपुरी हाईवे पर तीन दिन पूर्व बदमाशों द्वारा एक सिपाही की राइफल लूटने के मामले में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए भाजपा अफजलगढ़ नगर कमेटी ने आज थाना परिसर में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को सम्मानित करते हुए पूरी टीम की प्रशंसा की, कोतवाली प्रांगण में भाजपा अफजलगढ़ नगर कमेटी द्वारा पुलिस टीम को सम्मानित किया गया, भाजपा के अल्पसंख्यक आयोग के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष खेल सिंह व भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा संयुक्त रुप अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार सिंह व कोतवाली में तैनात एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, एसआई प्रवीण मलिक, कांस्टेबल राहुल कुमार चैधरी, सनोज कुमार चैहान, विजय तोमर आदि को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया, इस अवसर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिजनौर खेल सिंह राजपूत ने पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर देशराज सिंह चैहान, भीम सिंह रावत, भाजपा नेता अतुल अग्रवाल, जय प्रकाश सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।