
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया, उन्होंने कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया, जहां पर हाजी जियाउद्दीन अंसारी का ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, ग्राम मनसूर सराय में बसपा प्रत्याशी हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समीकरण बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में हैं और सभी से अपील भी की आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी को देकर यूपी का मुख्यमंत्री बनाये, साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निषाना भी साधा और कहा केवल बहन मायावती ही उत्तर प्रदेश को एक अच्छी सरकार दे सकती हैं, इस दौरान उनके साथ बसपा नेता इसरार नबी, काका रवि, देशबंधु, नईम अंसारी, फहीम अंसारी, इंतजार अहमद, सभासद इंतजार अली, रवि कुमार, सुनील कुमार, साहिल अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।