अफजलगढ़ प्रेस क्लब रजिस्टर्ड कार्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि बढ़ापुर 19 विधानसभा से भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट व कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। मीडिया कर्मी विषम परिस्थितियों में भी अपने कलम की ताकत से सच्चाई को दिखाने का काम करते हैं, जिससे पीड़ित को इंसाफ मिलता है, अफजलगढ़ प्रेस क्लब रजिस्टर्ड कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर गरीबों, निर्धन व बेसहारा लोगों को लिहाफ वितरित किए गये, इस अवसर पर प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के अध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना, महासचिव शुऐब कुरैशी, बंसत कुमार, नौशाद अहमद, सन्नी अग्रवाल, अजमल हुसैन, डॉ. सलमान सैफी, साजिद अंसारी, जाहिद हुसैन, वसीम अंसारी, फिरोज बेग, अनील नारायण आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।