स्योहारा के आर.एस.पी. इंटर कॉलेज में 8 और 9 क्लास के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा और कार्यालय अधीक्षक सत्यदेव त्यागी ने संयुक्त रूप से किया, बता दें कि इस प्रदर्शनी में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से कक्षा 9 के दीपांशु कुमार, रोबिन कुमार, मयंक कुमार, विकास कुमार के प्रोजेक्ट जेसीबी मशीन को प्रथम स्थान प्रदान किया गया, इस दौरान छात्रों द्वारा लो कॉस्ट फ्रिज, इको फ्रेंडली पार्क और वाटर स्पेंडिंग प्लांट्स सहित अन्य प्रोजेक्टस बनाये गये, इस दौरान तनु रानी, महक, उजमा, उदित, निशांत, अंजलि, सलोनी, निहारिका परिनीता त्यागी, साक्षी, परलजीत, यशी आदि बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुशवाहा जीव विज्ञान अध्यापक के पी पुष्पक, ओमेंद्र त्यागी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेट धीरज शर्मा, जितेंद्र कुमार, पंकज छावड़ा, शरद वर्मा, अरविंद चैधरी आदि मौजूद रहे।