
हेल्प लाइन सोसाइटी के तत्वाधान में एम क्यू इंटर कॉलेज में लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन फहीम अहमद ने किया, इस दौरान 300 गरीब और असहाय लोगों को लिहाफ वितरित किये गये, प्रोग्राम में संस्था के संरक्षक परेश कुमार जैन, डॉक्टर एच. एस. कालरा, नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील, मेजर रईस अहमद चौधरी, महबूब जैदी, संजय जैन, दानिश कमाल, डॉक्टर यज्ञ दत्त गौड़, कारी नजीर, अहमद अली, अजहर अहमद, राजपाल प्रजापति, अनिल चौधरी, रईस अहमद, आदि ने संस्था के इस कार्य की सराहना की और जनता सै और अधिक सहयोग देने की अपील की, संस्था के अध्यक्ष संरक्षक परेश कुमार जैन और डॉ राकेश कालरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।