बिजनौर के रामपुर बकली पावर स्टेशन में पावर स्टेशन के एसएसओ को चार पांच लोगों द्वारा जमकर मारपीट करने, उन पर कुर्सियों से हमला करने और बिजली घर में तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है। विद्युत विभाग के कर्मचारी इकट्ठा होकर देर रात थाने में मुकदमा लिखाने के लिए पहुंचे।
दरअसल बिजली घर के जेई अरुण कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दोपहर के समय जब बिजली घर के एसएसओ राजेश कश्यप वहां पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी अंकित यादव सहित चार पांच व्यक्ति वहां पहुंचे और बिजली चालू करने के लिए कहा जबकि बिजली घर पर बिजली नहीं थी। जब राजेश कश्यप और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और राजेश कश्यप पर कुर्सी और डंडों से जमकर हमला किया और उन्हें तब तक मारा जब तक वह बेहोश नही हो गए। इस घटना को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मुकदमा लिखाने के लिए देर रात थाने पहुंचे जंहा उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही।