
उत्तराखण्ड के हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में बीती 24 जुलाई को एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पति पत्नी के बीच हुए विवाद में महिला की हत्या की गई, जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या कर दी, महिला की हत्या का मामला थाना सिडकुल मे दर्ज हुआ था जिसमें एसओजी और पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेष के फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी से मृतका के पति अभियुक्त राजेश को गिरफ़्तार कर लिया गया है
साथ में अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद कर लिये गये हैं। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम के लिए वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरूस्कार भी दिये जाने की घोशणा की गई है। पूरे मामले की जानकारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने दी है।