उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बिजनौर की, जहां चोरों की हौंसले लगातार बुलंदी पर है, चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, जहां चोरों ने बीते दिन भी एक साथ चार घरों में चोरी कर लाखों रूप्ये की चोरी को अंजाम दिया था,
वहीं आज एक बुजुर्ग की अज्ञात जेब कतरों द्वारा जेब काट ली गई, बिजनौर थाना कोतवाली शहर के काजी वाला गांव निवासी अजी कुरैशी भैंस खरीदने के लिए घर से 71 हजार रुपय लेकर निकले, तभी चांदपुर चौराहे पर बस में बैठते समय अजी कुरैशी की अज्ञात जेब कतरों ने जेब काटकर नगदी चुरा ली, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंच कर अज्ञात जेब कतरों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की।