नूरपुर के गुरूद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे और माता गुजरी देवी की याद में गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा सभा शहीदी दिवस मनाया गया, इस अवसर पर शहीदों को याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया, सिख संगत को बताया गया कि प्रकार गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिब जादो ने धर्म के नाम पर धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन धर्म की रक्षा की, उन्होंने सिख धर्म की खातिर अपने शीश कटवा दिए, लेकिन झुके नहीं, इस दौरान कार्यक्रम में सरदार अरविंद सिंह, सरदार रविंद्र सिंह, सरदार परमिंदर सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह नीटू, सरदार गोविंद सिंह सीटू, सरदार लकी, नवीन कुमार, संदीप जोशी, सरदार नौबहार सिंह, सरदार सतनाम सिंह, अशोक चौधरी, अजयवीर चौधरी, सहित भारी संख्या में सिख संगत उपस्थित रहे