नूरपुर में सिख समाज द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई, साइकिल यात्रा आगरा गुरुद्वारा से होती हुई दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी पहुंचकर संपन्न हुई, सरदार नरेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 50 किलोमीटर तक साइकिल यात्रा निकाली गई, बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे और माता गुजरी देवी की शहादत की याद में सिख समाज पिछले 8 वर्षों से नूरपुर के मोहल्ला निवासी सरदार गुरुचरण सिंह के पुत्र सरदार जॉनी और उनके परिवार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में शहादत की याद में 27 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह मनाता है, साथ ही बता दें कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को देश धर्म के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की जानकारी देना है, इस दौरान कुलदीप सिंह दिलप्रीत कौर सहित सिख संगत शामिल रही।